Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के बक्सर जिले से श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इनके क्षेत्र में पानी में आयरन की मात्रा ज्यादा होने से लोगों को स्वास्थ्य समस्याएं हो रही है।पानी पीने से स्किन और लिवर सम्बंधित रोग हो रहे हैं। बिहार सरकार ने नॉर्मल फ़िल्टर दिया है ,उससे कुछ राहत है मगर पूर्ण लाभ नही है।
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के बक्सर जिला से नवानगर से बीरेंदर सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की बिहार की सरकार सही तरिके से काम नहीं कर रही है। ये लोग केवल गठबंधन गठबंधन खेल रहे है। क्षेत्र का प्रसाशन सही तरीके से काम भी नहीं कर रही है
बिहार राज्य के बक्सर जिला से शिव कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की उनके क्षेत्र में नल जल नल जल की सुविधा नहीं है
बिहार राज्य के बक्सर जिला से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की उनके क्षेत्र में नल जल नल जल की सुविधा नहीं है
बिहार राज्य के बक्सर जिला से संजीत विजय बक्सर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि चक्की फ्लावर मिल बिहटा पटना खरहाटांडं, नयाभोजपुर बक्सर के जासो रोड के साथ दवनपुरा में छापेमारी हुई। आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने बुधवार को सिंह यादव के परिसरों पर छापा मारा था । टीम ने उनके पैतृक आवास के साथ - साथ हिलहाना चक में स्थित आटा मिल सहित कुल तेरह स्थानों पर एक साथ छापे मारे , जिसमें उनके रिश्तेदार और आटा मिल भट्टे में कार्यरत हैं । जानकारी के अनुसार , न्यू भोजपुर बक्सर शहर के चक्की , बीटा पटना निवास खरात और जसू रोड दवनपुरा सहित कुल तेरह स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं । शंभूनाथ सिंह ने कुछ भी बताने से परहेज किया और शंभूनाथ यादव ने बेरहामपुर विधानसभा से राजद के टिकट पर दो बार जीत हासिल की । विधायक को लालू परिवार का बहुत करीबी माना जाता है । विधायक के आवास पर समर्थकों की भीड़ जमा हो गई जब ईडी की टीम विधायक के आवास पर पहुंची तो विधायक उस समय आवास पर मौजूद थे । विधायक के आवास पर ईडी के छापे की खबर पूरे बिहार में जंगल की आग की तरह फैल गई है ।