बिना काम बंद किए हिट एंड रन कानून का करेंगे विरोध।
बिहार में खेला हो गया नीतीश कुमार जी को मिला 129 का बहुमत अपने पद पर बने रहेंगे मुख्यमंत्री बिहार की राजनीति में लगातार खींचातानी के बीच आज फिर से खेल हो गया और खेल वाले कार्यक्रम चल रहा था और इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार जी ने खेल कर गए और उनका 129 मत मिले फिर से उनकी कुर्सी बरकरार रही और वह मुख्यमंत्री के पद पर हमेशा बने रहेंगे आप लगातार बना रहे और सुनते रहे बक्सर मोबाइल बनी हमारा टोल फ्री नंबर है टोल फ्री नंबर 9266618444
अगले तीन दिन इन राज्यों में बारिश और शीतलहर, यूपी और बिहार में जमकर पड़ेंगे ओले।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
डुमराव के कोचिंग मे बच्चों को हुआ विदाई समारोह, बच्चे रोने पर हुए मजबूर
बिहार के पेंशनधारी हुए परेशान / 400 रूपये महीना से नहीं हो रहा है गुजरा
Transcript Unavailable.
केसठ में लगातार चोरी की वारदात बढ़ गई है। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है।कुछ पल के नशे के मनोरंजन के लिए मादक पदार्थ लेने वाले युवक चोरी की छोटी बड़ी घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं।ताजा मामला स्थानीय नया बाजार का है जहा चौगाई के मानपा गांव के 13 वर्षीय किशोर प्रदीप कुमार पिता सुरेंद्र यादव एक प्रतियोगिता की परीक्षा देने अपने भाई के साथ नया बाजार स्थित एक निजी विद्यालय में आया था।किशोर ने बताया की वो विद्यालय के सामने अपना साइकिल खड़ा किया था।जब परीक्षा दे कर किशोर उक्त स्थान पर आया तो देखा की साइकिल गायब है।किशोर ने इसकी सूचना विद्यालय के शिक्षको की दिया।शिक्षको ने उक्त स्थान के आस पास छान बीन किए लेकिन साइकिल नही मिली।साइकिल गुम हो जाने से दोनो किशोर का रो रो कर बुरा हाल हो गया था।भाजपा मंडल अध्यक्ष रतन रावत,सुधीर सिंह,बिट्टू कुमार,विश्वकर्मा आदि का कहना है की केसठ में पुलिसिंग व्यवस्था विफल है,क्षेत्र के आस पास गावों में भी लगता चोरिया हो रही है।
Transcript Unavailable.
