भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी समय में गांवों पर जोर देने का अभियान छेड़ा है। पार्टी ने इस अभियान का नाम चलो गांवों की ओर दिया है। इसी कड़ी में नया बाजार स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बुधवार को भाजपा प्रखंड मंडल कमेटी की बैठक का आयोजन मंडल अध्यक्ष रतन रावत के नेतृत्व में किया गया।बैठक में कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर पार्टी व सरकार की नीतियों व योजनाओं के प्रचार-प्रसार का जिम्मा सौंपा गया।बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रवक्ता रिंकू सिंह और मंडल कार्यशाला प्रभारी सह जिला महामंत्री राजू यादव उपस्थित रहे।वही संचालन मंडल उपाध्यक्ष नंदजी यादव ने किया।उपस्थित अतिथियों ने कहा की पार्टी द्वारा शुरु की गई गांव चलो अभियान को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बुथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। इस दौरान कहा कि गांव चलो अभियान के माध्यम से हर बूथ पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विस्तारक के रूप में गांव में जाकर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई योजनाओं की जानकारी तथा लाभार्थियों से वार्ता करेंगे व योजना का प्रचार-प्रसार करेंगे। मौके पर संगठन मजबूत करने व नये कार्यकर्ताओं को पार्टी जोड़ने का निर्देश दिया।मौके पर पार्टी संगठन को लेकर भी चर्चा किया गया। बैठक में विनोद सिंह,संतोष दुबे,राकेश,प्रमोद कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

राइटर अखिलेश क्सयप जी का सिस्टर की शादी में पहुंचे भोजपुरी के सभी सुपर स्टार गायक गायिका हुआ धमाल

सामुदायिक सौचालय इज्जत घर हुआ बेइजत वाला घर

बिहार राज्य के बक्सर जिला से सुरेश सागर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि फर्जी खबर नही चलना चाहिए। फर्जी खबर चलाना दंडनीय अपराध है और इस पर क़ानूनी कार्यवाई हो सकती है।पत्रकारिता निष्पक्ष भाव से करना चाहिए और सच्चाई को दिखाना चाहिए । फर्जी खबर से लोगों को नुकसान होता है।

बक्सर मोबाइल वाणी के इस कार्यक्रम में हम आज ये जानेंगे की जिस तरह से सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ रहा रहा,लोग सोशल मीडिया और सोशल प्लेट फार्म पर जितना पसंद कर रहे है उतना ही नुकसानदायक भी है अक्सर लोगों को देखा जाता है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की खबर देखते हैं तो उसे पर विश्वास करके अपने आप को हानि पहुंचाते हैं।

पक्ष-विपक्ष अगली कड़ी ""फर्जी खबर या जानकारी "" फैलाने से किसका फायदा लगातार भारत में फर्जी जानकारी देने से किसका फायदा होता है और किसका नुकसान इसकी जानकारी पक्ष विपक्ष में हम लेकर आए हैं फर्जी खबर फर्जी जानकारी और फेक न्यूज़ को लेकर के खास विचार बक्सर मोबाइल वाणी पर रखा गया आप जरूर सुने

नावानगर-महरही रोड़ (बुढ़ेला) से पड़रिया से कडसर तक 'कुंवर पथ' निर्माण का शिलान्यास माननीय विधायक डुमराँव डॉ० अजीत कुमार सिंह द्वारा किया गया । गाँव के वरिष्ठ नागरिक व सरपंच प्रतिनिधि सूरज यादव द्वारा नारियल फोड़कर शुरुआत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए माननीय विधायक ने कहा कि कुंवर पथ का निर्माण हमारी प्राथमिकता में था । 30 वर्ष से ज्यादा समय से इसके निर्माण की मांग की जा रही थी । हमने अपने चुनाव प्रचार के समय में ही ये वादा किया था कि अगर हमें मौका मिला तो हम इसे प्राथमिकता के आधार पर बनाने का काम करेंगे। इस क्षेत्र में छेरा नदी में चेकडैम का निर्माण, पुस्तकालय का निर्माण, सिंचाई के लिए समुचित बिजली के पोल तार को खेत तक पहुंचाने का कार्य के साथ साथ महिलाओं के लिये सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के लिए भी हम प्रयासरत है । मौके पर ग्रामीणों के साथ-साथ भाकपा माले के नावानगर सचिव बिरेन्द्र सिंह, नीरज यादव, नारायण दास, सुरेश प्रसाद, हरेन्द्र चन्द्रवंशी, राजद नेता सुनील सिंह यादव, प्रोफेसर शेषनाथ गुप्ता, अजमेर, सोहन जी सहित अन्य उपस्थित रहें।

Transcript Unavailable.

शिक्षा का मंदिर और बढ़ता यौन शोषण लगातार देखा जा रहा है कि पूरे देश में शिक्षा का मंदिर और बढ़ता यौन शोषण को लेकर लगातार बावले होते आ रहा है बहुत सारे ऐसे कैसे से जो सुनवाई हो रहा है और बहुत ऐसे किस से जो अभी डायल हो रहे हैं उसी क्रम में शिक्षा का मंदिर और बढ़ता एवं शोषण को लेकर के हमारे साथ पृथ्वी कर बात रख रहे हैं कुछ खास बातचीत में उन्होंने बहुत कुछ बताया आप इसको जरूर सुने हमारा टोल फ्री नंबर है 9266618444 इस पर कॉल करें और पूरी जानकारी प्राप्त करें

केसठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने कहा यदि किसी के शरीर पर कोई चकत्ता, जो सुन्न भी हो और वह त्वचा के रंग से थोड़ा हल्का या गाढ़ा हो, उसमें पसीना न आता हो और बाल न उगते हों, कुष्ठ रोग के लक्षण हैं।इसका इलाज संभव है।इसके साथ ही हाथ-पैर की मांसपेशियों में ताकत की कमी या उनमें झुंझनाहट, घाव होने, चोट लगने या जल जलने पर दर्द का एहसास न होना भी कुष्ठ हो सकता है। ऐसा कोई भी लक्षण दिखे तो जल्द ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं और जांच कराएं। कुष्ठ रोग के लिए सभी जांच व इलाज पीएचसी में निशुल्क है। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग का पूर्ण उपचार संभव है। इसमें मरीज को घबराने की जरूरत नहीं है।समय पर इसका उपचार करने से इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।