आखिर खेसारी आज किस बात को लेकर बहुत चिंतित है ? उसके गाँव में पानी की कमी क्यों होते जा रही है ? और हम सब आ खेती में कौन कौन तरीका अपना के पानी बचा सकते है ? ये सभी चीज़े जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

बारिश के पानी को कैसे बचाया जा सकता है ? इसको बचाना क्यों ज़रूरी है ? और आज हमारे खेसारी भाई पानी के कमी को लेकर क्यों इतने चिंतित है ? ये सब जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें और सुने

आज के एपिसोड में हमलोग जानेंगे कि बारिश के पानी को कैसे बचाया जा सकता है ?इसके लिए हमलोगों को क्या क्या करना चाहिए ? साथ ही वर्षा जल संचयन और भागीदारिता योजना क्या होता है ? ये सभी बातें जानने के लिए इस ऑडियो को सुने।

दोस्तों, जल प्रबंधन का उद्देश्य जल संसाधनों का समुचित और स्थायी उपयोग सही ढंग से करना है। इसके तहत सामुदायिक-आधारित जल प्रबंधन पर जोर दिया जाता है, जिसमें गाँव के रहने वाले लोगो को जल प्रबंधन में शामिल किया जाता है। लेकिन कैसे होता है ये काम??? ये जानने और सिखने के लिए आइए सुनते है तनी बात तsss सुनी ये कड़ी

नल जल योजना से जुड़ा नया कार्यक्रम सुनना ना भूले हर दिन सुबह 10 से 12 बजे और शाम 7 से 9 बजे तक भोजपुर मोबाइल वाणी पर। जिसका नाम है तनी बात त सुनी