बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गोलू से हुई।गोलू कहते है कि मोबाइल वाणी में दस्तक दल अभियान कार्यक्रम तनी बात त सुनी भाग चल रहा है। इसमें सामुदायिक जल प्रबंधन की जानकारी दी गई है।इसमें गाँव के लोगों को मिल कर तालाब ,कुआँ ,पोखरा ,कल - नल के के पानी को अच्छे से बचाव करना चाहिए ।वह सभा लगाकर लोगों को पानी बचाने को लेकर जागरूक करते हैं।
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जोखन महतो से हुई।जोखन कहते है कि मोबाइल वाणी में दस्तक दल अभियान कार्यक्रम तनी बात त सुनी भाग 1 चल रहा है। इसमें लोगों को बताना है कि सामुदायिक जल प्रबंधन की जानकारी दी गई है। गाँव के पोखर ,तालाब ,कुआँ ,नल के पानी को अच्छे से बचाव करना ,पानी को स्वच्छ रखना क्यों ज़रूरी है,इसके बारे में लोगों को बताना ज़रूरी है।
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मनीष कुमार से हुई।मनीष कहते है कि मोबाइल वाणी में दस्तक दल अभियान कार्यक्रम तनी बात त सुनी भाग 1 चल रहा है। इसमें सामुदायिक जल प्रबंधन की जानकारी दी गई है।ये लोग बताते है कि गाँव के पोखर ,तालाब ,कुआँ ,नल के पानी को अच्छे से बचाव करना ,पानी को स्वच्छ रखना क्यों ज़रूरी है। सभा लगा कर लोगों को जल बचाने की सलाह देते है। सामुदायिक जल प्रबंधन से लाभ की जानकारी देते है। ताकि लोग पानी बचाने को लेकर जागरूक हो पाए।
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से चंदु सिंह से हुई।चंदु कहते है कि मोबाइल वाणी में दस्तक दल अभियान कार्यक्रम तनी बात त सुनी भाग 3 चल रहा है। इसमें सामुदायिक जल प्रबंधन ,जल शिक्षा ,वर्षा जल संचयन की जानकारी दी गई है।इसमें गाँव के लोगों को मिल कर कार्य करने और समस्या हल करने का उपाय करने के बारे बताया गया है। सभी लोगों को मिल कर एक योजना बना कर नाला ,नदी ,नहर के पानी को एक जगह इकठ्ठा कर खेतों की सिंचाई में इस्तेमाल करना चाहिए ।सभी स्कूल में कार्यक्रम चला कर बच्चों को पानी बचाने को लेकर जानकारी देना होगा ताकि जल प्रबंधन किया जा सके।
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मनोज से हुई।मनोज कहते है कि मोबाइल वाणी में दस्तक दल अभियान कार्यक्रम तनी बात त सुनी भाग पांच चल रहा है। इसमें पानी बचाने की जानकारी दी गई है।ये लोग सभी अन्य लोगों को जल वायु प्रदूषण से जागरूक करते है। बच्चों और बड़ों को पेड़ पौधों को पानी देने की जानकारी देते है। और पानी नहर ,कुआँ के पानी को बचाना क्यों ज़रूरी है इसको लेकर लोगों को जागरूक करते है
बिहार राज्य के जिला भोजपुर से संजीत कुमार,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि भोजपुर मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम तनी बात त सुनी भाग -3 में सामुदायिक जल प्रबंधन और शिक्षा के बारे में लोगों को जानकारी दिया जाता है।संजीत कुमार लोगों को वर्षा जल संचय योजना के बारे में बताते हैं ।वह यह भी बताते हैं कि अगर पानी की सुविधा पाने में कोई समस्या आ रही है तो वह टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं और नदी ,नाला ,नहर का पानी को इकठ्ठा करने के बारे में भी बताते हैं।
बिहार राज्य के जिला भोजपुर से रितिक की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से पवन कुमार से हुई।पवन कुमार यह बताना चाहते हैं कि भोजपुर मोबाइल वाणी में चल रहे कार्यक्रम तनी बात त सुनी भाग छह में पानी की सुरक्षा और पानी सहित भंडारण से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक करते हैं और बताते हैं कि पानी लोगों के जीवन में कितना महत्वपूर्ण है।
बिहार राज्य के जिला भोजपुर के खंडोल पंचायत के वार्ड नंबर आठ से सुनीत देवी,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि टंकी का पाइप टूट गया है।उसमे रिपेयरिंग का काम करवाना है।स्टार्टर भी जल गया है।मोटर का पाइप भी लीक है।
बिहार राज्य के जिला भोजपुर के कोंहड़ा पंचायत के वार्ड नंबर सात से हमारे श्रोता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनीता देवी से हुई।सुनीता देवी यह बताना चाहती है कि वह जब पानी मांगने जाती है तो उनसे एक हज़ार रुपया माँगा जाता है।वह बोली कि अगर पैसा नहीं देंगे तो क्या उन्हें पानी नहीं मिलेगा।उनको कहा गया कि वो वोट देंगी तभी पानी मिलेगा।पाइप भी टूट गया है
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के वार्ड नंबर आठ से हमारे श्रोता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गुनने महतो से हुई।गुनने महतो यह बताना चाहते है कि उनको पानी की समस्या हो रही है।लोगों को पानी पीने के लिए नहीं मिल रहा है।टंकी नहीं लगने के कारण पानी की समस्या हो रही है।