बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के आगांव पंचायत के वार्ड 18 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से फुल देवी से हुई। फुल देवी कहती है कि पानी को बाल्टी और डब्बा में भर के बचाव करना चाहिए। अगर नल टूटा हुआ है,तो पानी को बंद करने के लिए लकड़ी का प्रयोग करना चाहिए। पानी निकलने का साधन नहीं है,तो नली गली बनवाने की आवश्यकता है