बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के आगांव पंचायत के वार्ड 18 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बबीता देवी से हुई। बबीता देवी कहती है कि पानी को बाल्टी में जमा कर बंद कर देना चाहिए। अगर नल टूटा हुआ है तो उसे बनवाना चाहिए। इस क्षेत्र में कई जगहों पर नल टूटा हुआ है ,लेकिन अब तक नहीं बनवाया गया है