बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के पंचायत रामासाढ़ के वार्ड 2 से कुंज बिहारी सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उनके घर में जब से नल लगा है,तब से आज तक कभी भी पानी नहीं आया है। क्योंकि जहाँ टंकी लगा है वहीं से पाइप फटा है। ऐसे में घर में पानी कैसे आएगा