बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के वार्ड नंबर आठ से हमारे श्रोता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गुनने महतो से हुई।गुनने महतो यह बताना चाहते है कि उनको पानी की समस्या हो रही है।लोगों को पानी पीने के लिए नहीं मिल रहा है।टंकी नहीं लगने के कारण पानी की समस्या हो रही है।