बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अंकित कुमार से हुई ।अंकित कहते है कि तनी बात त सुनी कार्यक्रम में सामुदायिक जल प्रबंधन और शिक्षा के बारे में बताया गया है। इसमें जल श्रोत का सही से इस्तेमाल करने की जानकारी दी गई और लोगों को जल प्रबंधन की जागरूकता के बारे में बताया गया। लोगों को जल शिक्षा का कार्यक्रम चलना चाहिए और स्कूल में और घर में बच्चों को जल बचाने की जानकारी देना चाहिए। कार्यक्रम चला कर लोगों में जल बचाव को लेकर जागरूकता फैलाना होगा।