बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से सलोनी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रतिभा देवी से हुई। प्रतिभा कहती है कि महिलाओं को जमीन में अधिकार मिलना चाहिए उनका भी हक़ है। लेकिन हमारे पास तो जमीन नहीं है
बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से सलोनी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सीमा से हुई। सीमा कहती है कि बच्चों में कोई भेद भाव नहीं होना चाहिए। लड़का हो या लड़की दोनों को समान प्यार और व्यवहार मिलना चाहिए।
बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से सलोनी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कमला देवी से हुई। कमला कहती है कि हमारे पति जमीन पर अधिकार देना चाहते हैं और हम अपनी बेटी को भी जमीन पर अधिकार देंगे
बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से सलोनी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कलावती से हुई। कलावती कहती है कि महिलाओं को जमीन में अधिकार मिलना चाहिए उनका भी हक़ है। अगर हमारे पति भी जमीन पर हक देंगे तो हम लेंगे
बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से सलोनी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गीता देवी से हुई। गीता कहती है कि अगर परिवार का सोच बदलें और वो अपने घर की महिलाओं को जमीन पर हक देना शुरू करें और इस बात को समाज में भी कहें तो लोगों की सोच भी बदलेगी और महिलाओं को हक मिलना आसान हो जायेगा
बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से सलोनी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कांति देवी से हुई। कांति कहती है कि वो अपने जमीन पर खेती करती हैं और महिलाओं को जमीन में अधिकार मिलना चाहिए उनका भी हक़ है। कांति के पति ने उनके नाम से जमीन लिया है।
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सरिता देवी से साक्षात्कार लिया। सरिता देवी ने बताया कि महिला का जमीन पर अधिकार होना चाहिए। क्योंकि महिला और पुरुष दोनों जमीन पर काम करते हैं।पति यदि इनको जमीन में अधिकार नही देंगे तो ये क़ानूनी करवाई कर सकती हैं
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से दौलती देवी से साक्षात्कार लिया। दौलती देवी ने बताया कि महिला का जमीन पर अधिकार होना चाहिए। इनके घर के पुरुष महिलाओं को जमीन में अधिकार नही दे रहे हैं।
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से दौलती कुमारी से साक्षात्कार लिया। दौलती कुमारी ने बताया कि विधवा महिला को अपने पति के जमीन में हिस्सा और अधिकार लेने के लिए क़ानूनी कार्यवाई करना चाहिए। पति के सम्पत्ति में महिला का अधिकार होता है।ससुराल में सामाजिक दबाव डालना चाहिए।
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रिंकी देवी से साक्षात्कार लिया। रिंकी देवी ने बताया कि महिला का जमीन में अधिकार होना चाहिए। यदि पारी जमीन में अधिकार देंगे तो जरूर लेंगी। साथ ही इनका कहना है कि ये अपनी बेटी को उसका हक़ जरूर देंगी
