बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कोमल कुमारी से हुई। कोमल कहती है कि मोबाइल वाणी में कार्यक्रम अपनी जमीन अपनी आवाज़ कार्यक्रम सुन कर यह समझ आया की महिलाओं को भी भूमि का अधिकार है। इसे घर में लागू करने की समझ आई। जैसे बेटा और बेटी को समानता का अधिकार देंगे। आने वाले समय में बेटी को भी जमीन में अधिकार देना चाहेंगे