बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सिमरन कुमारी से हुई। सिमरन कहती है कि जमीन में अधिकार मिलेगा तो महिलाओं काआत्ममनोबल बढ़ेगा। वो स्वयं फैसले लेकर खेती बाड़ी कर सकती है और व्यापार कर सकती है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को बढ़ना ज़रूरी है। अशिक्षा के कारण वो अपने अधिकारों को प्राप्त नहीं कर पाती है। इसीलिए उन्हें शिक्षित होना ज़रूरी है। शिक्षित होगी तो देश विकास करेगा।