बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से सलोनी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि महिला को मज़बूत बनाने के लिए शिक्षा का भूमिका बहुत महत्वपुर्ण है। अगर महिला में शिक्षा नहीं है तो वो कुछ नहीं है। महिला शिक्षित होती है तो उनमे आत्मविश्वास बढ़ाता है। जिससे महिला समाज में ऊँचा स्थान में रह पाती है। पढ़ी लिखी महिला कुछ भी कार्य करती है तो वो अपने अनुसार उचित कार्य करती है।महिला शिक्षित हो कर व्यवहार अच्छा रखती है और समाज में बदलाव भी लाने में सक्ष्म होती है