श्रीकृष्ण सामाजिक सेवा संघ के तत्वावधान में गोह प्रखंड मुख्यालय में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के विशाल शोभायात्रा में प्रदेश के जाने-माने लोकप्रिय गायक ओमप्रकाश अकेला उर्फ बिल्डरवा के पापा का आगमन होगा। 27 अगस्त को आयोजन स्थल से गाजे-बाजे के साथ हाथी, घोड़ा, ऊंट, रथ, डीजे, वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा राधा-कृष्ण हनुमान सहित अन्य देवी देवताओं की जीवंत झांकियां के साथ 20 हजार से अधिक श्रीकृष्ण भक्त शोभायात्रा के साक्षी बनेंगे।