देवकुंड थाना क्षेत्र के गढ़ पर गांव में नवनिर्मित महावीर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां आयोजक कमेटी द्वारा जोर शोर से की जा रही है। ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों के सहयोग से महावीर जी की प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ सह पांच दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 11 अप्रैल से किया जा रहा है, जिसका समापन 15 अप्रैल को होगी। 11 अप्रैल को गाजे-बाजे के साथ कलशयात्रा निकाली जाएगी जो देवकुंड स्थित सहस्त्रधारा कुंड घाट पहुंचेगी जहां पर पूरे विधि विधान के साथ जलभरी कराई जाएगी।