दाउदनगर प्रखंड के मखरा अयोध्या बिगहा के पास माली लाइन नहर का तटबंध टूटने से किसानों के खेतों में पानी घुस गया, जिससे किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। अयोध्या बिगहा में कई ग्रामीणों के घरों में नहर का पानी घुस जाने से हजारों रुपए की संपत्ति को क्षति पहुंची है। कई किसानों के खेत में पानी भर गया। किसानों के खेतों में लगा गेहूं ,सरसों समेत अन्य रवि फसल को नुकसान पहुंचा है।