रफीगंज प्रखंड के पोगर पंचायत मुख्यालय से कोई भी गांव पक्की सड़क से अबतक नही जुड़ा है।इसके विरोध में ग्रामीणों ने पोगर बाजार में जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया। रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए। ग्रामीण राम बलम प्रसाद,कामता प्रसाद,रणधीर सिंह,प्रमोद कुमार सिंह,नरेश चौधरी, मुकेश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद निरंजन प्रसाद, रवि रंजन कुमार, शैलेंद्र चौधरी, राजेश कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि देश मे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । हर एक पार्टी से विधायक सांसद बनते रहे हैं।पोगर गांव की जनता को मूर्ख बनाकर वोट लेते रहे हैं, लेकिन सांसद विधायक ने पोगर के जनता को कीचड़ से बाहर नहीं निकाल पाए।जिसके विरोध में रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते के साथ प्रदर्शन किया गया।