गोह प्रखंड मुख्यालय के गोला पर स्थित केबीएम क्लासेज के 63 बच्चों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में एक बार फिर से बाजी मारी है। ग्रामीण परिवेश से आने वाले इन छात्रों ने केबीएम क्लासेज के मार्गदर्शन में तैयारी कर देश के सफल विद्यालयों में पढ़ने के अपने सपने को साकार करने का काम किया है। इस दौरान संस्थान के निदेशक व संचालन राहुल सिंह व कुंदन सिंह ने कहा कि लगातार हर परीक्षा में यहां के बच्चे अपना परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहरों के बच्चे ही नहीं बल्कि सुदूर ग्रामीण परिवेश के बच्चों को भी सही समय पर उचित मार्ग दर्शन मिले तो सफलता पाना कोई कठिन कार्य नहीं है। एनटीए द्वारा आयोजित सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 28 जनवरी को पूरे देश भर में आयोजित किया गया था। जिसका परिणाम बीते देर रात प्रकाशित किया गया। जिसमें केबीएम क्लासेज के 63 छात्र छात्राओं ने परचम लहराया।