एक नई समिति का गठन किया गया है , वहीं पठान टोली के निवासी एक व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता को नई समिति में अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है , जबकि एक व्यक्ति को वहां सचिव भी बनाया गया है । बिहार सुनी परिवहन बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी द्वारा जारी पत्र के अनुसार , पालीनगर टिचेरी रोड निवासी को खज़ानची और टोली झंडा को बनाया गया है ।