दाउदनगर नगर भवन में जादूगर शुक्ला सरकार शो की शुरुआत की गई। जादूगर शुक्ला सरकार द्वारा एक से बढ़कर एक करतब दिखाया गया। साथ ही जादू के माध्यम से समाजिक कुरितियों एवं रूढ़िवादी अंधविश्वासी परंपराओं पर भी प्रहार किया गया।