गोह प्रखंड के पुंदौल गांव निवासी अजय तिवारी का पुत्र मुकुंद तिवारी ने जेईई मेंस 2024 के प्रवेश परीक्षा में 99.26 परसेंटाइल लाकर इतिहास रचा है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित इस परीक्षा का 13 फरवरी को रिजल्ट जारी कर दिया। जिसमें मुकुंद तिवारी ने पहले ही प्रयास में यह सफलता अर्जित किया। सफल छात्र का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा। वहीं सफल छात्र मुकुंद ने बताया कि मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने में केबीएम क्लासेज़ के गुरु कुंदन सिंह व राहुल सिंह का अहम योगदान रहा है। केबीएम क्लासेज़ के निर्देशक राहुल सिंह व संचालक कुंदन सिंह ने बताया कि मुकुंद तिवारी प्रारंभ से ही काफी होनहार छात्र था उसकी सफलता से खुद को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।