नगर पर्षद दाउदनगर के उप मुख्य पार्षद कमला देवी ने ईओ को पत्र लिखकर नगर पर्षद बोर्ड के बैठक की कार्यवाही पंजी एवं वीडियो रिकॉर्डिंग का हार्ड डिस्क उपलब्ध कराने की मांग की है।उन्होंने पत्र में कहा है कि 15 जनवरी को नगर पर्षद बोर्ड की बैठक हुई थी, जिसके कार्यवाही पंजी की छाया प्रति वार्ड पार्षदों को अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है।