|रविवार को एसडीपीओ ने बन्देया थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान दाऊदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बंदेया थाना के लंबित कांडों की समीक्षा कर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सिरिस्ता कक्ष, सीसीटीवी कक्ष, हाजत की स्थति एवं सभी संधारित पंजियों की जांच की गई।