गोह प्रखंड के भिमलीचक गांव निवासी पूर्व सैनिक अखिलेश कुमार सिंह व शिक्षिका सुमित्रा देवी का पुत्र मनीष कुमार ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन द्वारा आयोजित देश के प्रतिष्ठित परीक्षा एनटीए नेट में समाजशास्त्र विषय से पहली मर्तबा में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालिफाइड किया है। उनके सफलता से परिजनों में हर्ष का माहौल है। सफल उम्मीदवार मनीष ने बताया कि आगामी नेट की परीक्षा में जेआरएफ के लिए क्वालिफाइड होना हैं। उनका सपना देश के सम्मानित यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर प्रोफेसर बनने का है।