गोह प्रखंड के देवकुंड स्थित बीएस कॉम्पटेटिव क्लास में सोमवार को भारतीय इतिहास कला संस्कृति व पुरातत्व विषय की परीक्षा का आयोजन डॉ आशुतोष मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। परीक्षा में दो दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें क्रमशः प्रथम गोलू कुमार, द्वितीय रविकांत कुमार, अंजलि कुमारी, अर्चना कुमारी एवं तृतीय स्थान पर रंधीर कुशवाहा रहे। अव्वल आए प्रतिभागियों को संस्थान के द्वारा पेन व अन्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया। संस्था के निदेशक विकास कुमार व कंट्रोलर सुमित मिश्रा ने बताया कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभागियों को भारत के गौरवशाली संस्कृति, इतिहास और धरोहर से रूबरू होने का एवं जानने समझने का अवसर मिल रहा है।