गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में रविवार को जीपीएल कप का फाइनल मुकाबला अमारी बनाम लिमडी़ के बीच खेला गया जिसमें अमारी की टीम ने 7 विकेट से लिमडी़ की टीम को शिकस्त दी। लिमडी़ की टीम ने निर्धारित सोलह ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 114 रनों का लक्ष्य रखा वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी अमारी की टीम ने 14 वें ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए विजेता टीम के श्याम को मैन ऑफ द मैच जबकि सूरज को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।