गुरुवार को गोह प्रखंड के उप प्रमुख आरती देवी पर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर समय निर्धारित करने की मांग बीडीओ से किया है। प्रखंड के कुल 29 सदस्यों में से 17 पंचायत समिति सदस्यों द्वारा बीडीओ व प्रखंड प्रमुख को ज्ञापन सौंपा गया है। चापुक पंचायत समिति सदस्य विजय यादव ने बताया कि वर्तमान उप प्रमुख के द्वारा नियम संगत कार्य नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण हम लोगों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाकर इन्हें पद से हटाना चाहते हैं।