हसपुरा थानाक्षेत्र के इंटवा गांव की महिला को साइबर ठगों ने उनके मोबाईल नंबर को ईनाम मिलने का झांसा देकर 25 हजार रुपये की ठगी कर लिया। जानकारी के मुताबिक इंटवा गांव की महिला नरगीस खातून के मोबाईल नंबर पर फोन आया की आपका मोबाइल नंबर ईनामी लॉटरी ड्रा में चुना गया है। आपको कंपनी के तरफ से तीन लाख रुपए ईनाम मिलेगा। इसे पाना चाहते है तो क्लेम करें। उसके बाद साइबर ठग ने आधार नंबर मांगा महिला झांसा में आ गई। महिला ने पैसे के इंतजाम के लिए अपना जेवर हसपुरा बाजार में गिरवी रख 25 हजार रुपये का इंतजाम कर उसके पेटीएम नम्बर पर भेज दिया जो पाकिस्तानी नंबर है। उसके बाद ठग ने पुनः 18 हजार का और मांग किया।