असामाजिक तत्वों द्वारा गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में 12 जनवरी से जारी गोह प्रिमियम लीग नाॅक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट में खलल डालने को लेकर बीते रात असामाजिक तत्वों ने पूरे पिच और उसके आसपास के एरिया को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। जानकारी देते हुए जीपीएल कप टूर्नामेंट के अध्यक्ष धीरज सिंह चौहान ने बताया कि 15 दिनों तक टूर्नामेंट के दर्जनों सदस्यों ने जी-तोड़ मेहनत कर पिच एवं ग्राउंड का निर्माण किया था। प्रत्येक दिन लगातार यहां मैच खेला जा रहा था लेकिन बीते रात असमाजिक तत्वों ने घिनौना कृत्य करते हुए पिच, पाॅपिंग क्रीज और 15 गज सर्किल को पुरी तरह से बर्बाद कर दिया है जिससे खेल प्रेमियों व आयोजनकर्ताओं में काफी आक्रोश है।