गोह प्रखंड के बंदेया थाना के बाला बिगहा गांव में बीते रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों से अनुमानतः 50 हजार रुपए नकदी के साथ चार लाख रुपए के जवाहरात, आवश्यक कागजात व अन्य सामग्री की चोरी कर लिया। चोरी की घटना में पीड़ित परिवार में रविंद्र यादव, योगेंद्र यादव व रमौति देवी देवी शामिल है जिनके घर से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।