उपहारा भाजपा मंडल अध्यक्ष सह हसामपुर पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार विद्यार्थी के नेतृत्व में अयोध्या के पूजित अक्षत वितरण का कार्यक्रम जारी है। इसी कड़ी में उपहारा मंडल के हरिगांव, सलेमपुर, धवाही, हसामपुर, मियापुर, बख्तियारपुर, बसावनपुर, सहरसा, गम्हारी, बुधई खुर्द व बुधई कला सहित दर्जनों गांवो में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से लाये गए पूजित अक्षत घर-घर जाकर राम भक्तों ने पहुंचाया। इसके साथ ही 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया।