हसपुरा प्रखंड के आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघोई खेल परिसर में रविवार आयोजित बघोई प्रिमियम लीग नाॅक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला देवकुंड बनाम सरदवन बिगहा के बीच खेला गया। देवकुंड की टीम ने सरदवन बिगहा को 37 रनों से हराया। बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए विजेता टीम के सौरभ सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जिन्होंने 52 रनों की जिम्मेवार पारी खेलते हुए गेंदबाजी में दो बहुमूल्य विकेट भी चटकाए।