शुक्रवार की शाम हसपुरा थाना क्षेत्र के चनहट गांव स्थित शिव मंदिर के पास घात लगाए अपराधियों ने एक रिटायर्ड फौजी के सीर में गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या कि सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के बंगाली बिगहा गांव निवासी 49 वर्षीय रिटायर्ड फौजी सुरेंश यादव के रूप में की गई है। अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब रिटायर्ड फौजी शाम को मार्केट से सब्जी खरीद कर अपने घर वापस लौट रहे थे।