बंदेया थाना के सुगी गांव निवासी राजेंद्र चौधरी को अपहरण कर तीन दिनों तक गया जिले के पंचानपुर में छिपाकर रखने तथा गाली गलौज, मारपीट एवं जान से मारने के धमकी के मामले में शुक्रवार को बंदेया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।