दाउदनगर प्रखंड के अंकोढा पंचायत के पिल्छी गांव में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा योजना के तहत मशरूम उत्पादन हेतु किसानों के बीच किसान पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को मशरूम उत्पादन में होने वाले फायदे मशरूम उत्पादन करने की विधि आदि की जानकारी दी गई।