मिलेनियम कप का अनावरण हसपुरा बाजार स्थित ड्रीम पैलेस में समारोह आयोजित कर किया गया। ट्राफी का अनावरण अतिथियों ने पर्दा हटाकर किया। क्रिकेट टूर्नानेंट मिलेनियम कप 14 जनवरी से खेला जाएगा। उद्घाटन मैच हसपुरा पुलिस और एनएसएसटी एकादश के बीच होगा उसके बाद उसी दिन गया और दाउदनगर के टीम के बीच पहला क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।