गोह प्रखंड के दुलार बिगहा गांव निवासी युवा समाजसेवी सह हथियारा पंचायत के वार्ड नंबर एक के प्रतिनिधि दीपू यादव ने प्रेस बयान जारी कर बताया है कि 22 जनवरी श्रीराम लाल प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर ग्रामीण व क्षेत्रीय लोगों से अपील किया है कि श्रीराम अक्षत को घर-घर, मंदिर पूजा स्थल पर रखें और 22 जनवरी को सपरिवार पूजन भजन कीर्तन करें। हर घर हर मंदिर को सजाएं। ध्वज भी लगाएं। रात्रि में सभी लोग अपने-अपने घर में पांच दीप जलाकर दीपावली मनाएं।