अरवल जिले के अरवल प्रखंड के बहादुर बीघा के चिंतन बीघा मे मॉडल सामुदायिक भवन के निर्माण का स्थानीय विधायक महानद जी ने शिलान्यास किया. यह भवन 30 लाख के लागत से बनेगा. ग्रामीणों ने बटाया के इससे दलित समुदाय के लोगों को बाराती ठहराने सहित समाजिक काम मे उपयोग से लाभ होगा

भारत में लोकतंत्र ने पहली बार जन्म लिया था !जिसने इससे पहले ना जाने कितनी कुर्बानियां देखी ,बलिदान और भारत माता के वीर सपूतों तो अपने अमूल्य प्राण न्योछावर करते देखा! इसी दिन हमारा संविधान भी तैयार हुआ था! वह संविधान जिसकी शपथ लेकर देश की अदालते फैसला लेती है !आज से 75 साल पहले साल 26 जनवरी 1950 को इसे गणतंत्र दिवस के रूप में चुना गया!

अरवल जिले के करपी प्रखंड के डोरा पंचायत के हामीनपुर गाँव के लोग खुले मे पीसीसी पथ निर्माण से बना हुआ स्कूल तक जाने वाले रास्ते पे करते हैं शौच. बच्चे इसी रास्ते से स्कूल जाते हैं

Chath के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के लोग arwal जिले के बाजार मे खरीदारी करने आय. जिससे बाजार की रौनक बढ़ी और. कहीं कहीं पर जाम की स्थिति उत्पन्न हुई जिसे parshashan के सहयोग से हल कर लिया गया.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.