नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम सुनीता कुमारी है । मैं चितौरिया पंचायत से हूँ । मैं कटिहार जिले से हूँ । आप कटियार मोहलवानी से आज की खबर सुन सकते हैं । इसलिए कटियार मोहलवानी में आपका स्वागत है । मैंने भक्तों को हिंदू राज दिया है । जंग ने इतनी अफीम चाट ली है कि अब उसका गिरती अर्थव्यवस्था , रिकॉर्ड तोड़ने वाले व्यवसाय , बेरोजगारी , मुद्रास्फीति और संविधान से कोई लेना - देना नहीं है , दोस्तों । नितीश कुमार का कहना है कि छत्तीसगढ़ के हसदेव में अडावली की खदानों के लिए लाखों अमरूद की बलि दी जा रही है , जिससे आदिवासी लोग बेघर हो रहे हैं ।

Transcript Unavailable.

गांव-गांव में जाकर जन जागरण कार्यक्रम के तहत लोगों से संपर्क