Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Suprabhat Prabhat
दैनिक जीवन में हम बहुत सी पाखंड की बाते देखते है। कोइ सिद्ध पुरूष यह दावा करता है कि पुत्र देने की सिद्धियां उस के पास है, तो काई धनवान बनने तो बीमारियां दूर करने का जीवन का संकट हर लेने का दावा करता है। तब लोग उनकी और आकर्षित होते है और हाथ जोड़कर अपनी मनोकामाना पूरी करने की बात करते है। मनोकामनाओं की पूर्ति का जाल फैलाकर धूर्त और पाखंडी लोगों को लुटने का कारोबार शुरू करते है। आज हम बात करेंगे ऐसे धुर्त और पाखंडी लोगों के षडयंत्र की। यह पाखंडी इतने धुर्त होते है कि इनके सामने बड़े बड़े विद्वान भी धोखा खा जाते है। यह पांखडी ग्रुप बना कर काम करता है। इनके ग्रुप में जो डीलडौल हो और किसी महात्मा जैसे दिख सकता हो को सिद्ध पुरूष बना देते है।
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा गेंहू की फसल में सिंचाई प्रबंधन के बारे में बता रहे है । विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...
स्टेडियम ग्राउंड सिवनी में आयोजित हुए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि, श्री , क्षितिज सिंघल जी ने झंडा वंदन कर परेड की सलामी लीl
शिवानी राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि बगैर अनुमति कॉलोनी काटने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए मंत्री श्री वर्मा शुक्रवार को देवास में राजस्व महा अभियान की समीक्षा कर रहे थे राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो बिना अनुमति के कालोनियां काटते हैं उनके विरुद्ध जिला कलेक्टर और राजस्व अधिकारी शक्ति से कार्यवाही करें राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने राजस्व महा अभियान के तहत किया जा रहे कार्यों की समीक्षा की उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए पटवारी के साथ नयाब तहसीलदार तहसीलदार और एसडीएम भी गांव जाएं , गांव में किसानों के साथ बैठकर उनकी राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान करें राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि किसी भी किसान को राजस्व संबंधी समस्याओं के लिए भटकना नहीं पड़े इसी उद्देश्य से राजस्व महा अभियान चलाया जा रहा है नामांतरण सीमांकन बटवारा आदि राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि सीमांकन प्रकरणों का निराकरण सभी पक्षों की मौजूद मौजूदगी में करें जिससे कोई विवाद की स्थिति ना रहेl
सिवनी कलेक्टर श्री, क्षीतिज सिंघल ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के मध्यम से जल जीवन मिशन से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की उन्होंने स्कूल एव आंगनबड़ी केंद्रों में योजनाओं के कनेक्शन के राजस्व अधिकारियों के भौतिक निरीक्षण में पाई गई समस्याओं की संबंध पर चर्चा कर लोग स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को समस्या वाली संस्थाओं में तकाल मरमत करते हुऎ सभी स्कूल एव आंगनबड़ी केंद्रों में सूनिश्चित करने की निर्देश दिये उन्होंने ऐसा सभी अनुबंधकर्ता जो समय सीमा में मर्ममत कर नहीं करेेंगे उनकी परफारमेंस गारंटी को जप्त करने के निर्देश दिये हैं कलेक्टर श्री क्षीतिज सिंघलजी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी सभी आंगनबड़ी केंद्रो एव स्कूलों में विद्युत कनेक्शन करने की निर्देश दिये उन्होंने अनु भाग वार अधिकारियों से भी चर्चा कर प्रगतिरत एकल एव समूहिक नलजल योजना की क्रियांवायन की विसत्रित समीक्षा की उन्होंने कार्यों की प्रगति में गति लाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारी एव अनुबंधकर्ता को दिए l
नमस्कार दोस्तों जैसा की आपको पता ही है कि हर साल दुनियाभर में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इस दिन का मकसद है लोगों को कैंसर बीमारी के प्रति जागरूक कर, इस बीमारी को मात देना है। हर साल कैंसर डे पर नई थीम जारी की जाती है। जिसका उद्देश्य हैं, कैंसर के लक्षण और बचाव के लिए लोगों को जानकारी देना। हर साल की तरह इस साल भी वर्ल्ड कैंसर डे की थीम "कैंसर केयर गैप को कम करें" है. हम जानते हैं कि हममें से हर एक में बदलाव लाने की क्षमता है, चाहे बड़ा हो या छोटा, साथ मिलकर हम कैंसर के वैश्विक प्रभाव को कम करने में कामयाबी हासिल कर सकते हैं. इस 4 फरवरी को हम आपसे, चाहे आप कहीं भी हों, कैंसर मुक्त दुनिया बनाने में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान करते हैं. आशा करते है कि आप सब कैंसर दिवस पर सभी के साथ हौसला बढ़ाएंगे और कैंसर के खिलाफ हमारी लड़ाई को और भी मजबूत करेंगे।इसी उम्मीद के साथ मोबाइल वाणी परिवार की और से आप सभी को विश्व कैंसर दिवस की शुभकामनाये।
सिवनी कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने शनिवार 3 फरवरी को मेडिकल कॉलेज के प्रगतिरत कार्यों का अवलोकन किया कलेक्टर श्री सिंघल ने पूर्णता की ओर अग्रसर मेडिकल कॉलेज भवन के कांफ्रेंस हॉल लाइब्रेरी लैब सहित अन्य मुख्य कक्षों की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया उन्होंने शासन द्वारा जारी गाइडलाइन अनुरूप आवश्यक सुधार कार्यों के लिए निर्माण एजेंसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कलेक्टर श्री सिंघल ने मेडिकल भवन के साथ-साथ रेजिडेंशियल भवनओं सहित अन्य निर्माण कार्यों का भी अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिएl