सिवनी जिला पंजीयन श्री उमेश शुक्ला ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023 -2024 की समाप्ति पर माह मार्च 2024 में 25 मार्च होली के अवकाश को छोड़कर से सभी अवकाश दिवसो में सिवनी जिले में स्थित समस्त पंजीयन कार्यालय जन सामान्य की सुविधा हेतु दस्तावेजों के पंजीयन करने हेतु खोले जाएंगे इससे कार्यालय कार्य दिवस में जन सामान्य को पंजीयन कार्य करने में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा साथ ही सुविधा जन ढंग से अपने दस्तावेजों का पंजीयन कार्य कर सकेंगेl

सिवनी आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मध्य नजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंगल द्वारा अंतर राज्य सीमा पर अवैध शराब परिवहन अवैध रोकड़ अवैध हथियार एवं रिश्वत की वस्तुओं के परिवहन पर नियंत्रण रखने तथा निर्वाचन अवधि में निर्वाचन में मॉनिटरिंग एवं वीडियोग्राफी सुनिश्चित करने हेतु अंतर राज्य चेक पोस्ट सेटेवानी में अधिकारी कर्मचारियों का दल गठित कर ड्यूटी लगाई गई है उक्त दल वह निगरानी के संबंधी दैनिक रिपोर्ट नोडल अधिकारी निर्वाचन व्य य लेखा जिला कोषालय अधिकारी सिवनी को प्रस्तुत करेंगेl

सिवनी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो के परिपालन में कलेक्टर सिवनी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल जी आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए सिवनी जिले के लिए बिना लाइसेंस वाले हथियारों गोला बारूद की जप्ती और सभी लाइसेंस से प्राप्त हथियारों को जमा करने कानून और व्यवस्था अंतर्गत जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति का गठन किया गया है समिति में कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल जी एवं पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री राकेश कुमार सिंह जी है l

सिवनी प्रदेश शासन द्वारा गेहूं उद्पादक किसानों समर्थन मूल्यों पर गेहू उपार्जन का अवसर प्रदान करने के लिए किसान पंजीयन की अवधि 06 2024 तक बढ़ाने के आदेश जारी किये हैँ जिला प्रशासन द्वारा पंजीयन से शेष रहे किसानों से अपील की गई हैँ की निर्धारित तिथि के पूर्व पंजीयन केन्द्रो के माध्यम से अथवा ऑनलाइन प्रकिर्या द्वारा अपना पंजीयन अवश्य करवाये l

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में एक महिला क्या सोचती है... यह जानना बहुत दिलचस्प है.. चलिए तो हम महिलाओं से ही सुनते हैं इस खास दिन को लेकर उनके विचार!! आप अपने परिवार की महिलाओं को कैसे सम्मानित करना चाहेंगे? महिला दिवस के बारे में आपके परिवार में महिलाओं की क्या राय है? एक महिला होने के नाते आपके लिए कैसे यह दिन बाकी दिनों से अलग हो सकता है? अपने परिवार की महिलाओं को महिला दिवस पर आप कैसे बधाई देंगे... अपने बधाई संदेश फोन में नम्बर 3 दबाकर रिकॉर्ड करें.

विश्व वन्यजीव दिवस जिसे आप वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे के नाम से भी जानते है हर साल 3 मार्च को मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य है की लोग ग्रह के जीवों और वनस्पतियों को होने वाले खतरों के बारे में जागरूक हो इतना ही नहीं धरती पर वन्य जीवों की उपस्थिति की सराहना करने और वैश्विक स्तर पर जंगली जीवों और वनस्पतियों के संरक्षण के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य या दिवस मनाया जाता है.विश्व वन्यजीव दिवस के उद्देश्य को पूरा करने के लिए है हर वर्ष एक थीम निर्धारित की जाती है जिससे लोगो में इसके प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूकता को बढ़ावा मिले . हर वर्ष की तरह इस वर्ष 2024 का विश्व वन्यजीव दिवस का थीम है " लोगों और ग्रह को जोड़ना: वन्यजीव संरक्षण में डिजिटल नवाचार की खोज" है। "तो आइये इस दिवस पर हम सभी संकल्प ले और वन्यजीवों के सभी प्रजातियों और वनस्पतियों के संरक्षण में अपना योगदान दे।

नमस्कार आज रविवार ३ मार्च है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिये मध्यप्रदेश की आज की अहम खबरें। __ देश में लोकसभा चुनावों की तैयारी अब दिखाई देने लगी है। सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को 195 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इनमें मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से 24 पर प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए गए हैं। इनमें से कुछ महत्वपूर्ण सीटों और प्रत्याशियों की बात करें तो मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अब विदिशा से प्रत्याशी चुना गया है तो वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से मौका मिला है। विधानसभा चुनाव में उतारे गए सांसद गणेश सिंह और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलहस्ते को भी लोकसभा के लिए चुना गया है। यह दोनों ही सांसद अपना विधानसभा चुनाव हार गए थे। __ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शनिवार को मध्य प्रदेश पहुंची। प्रदेश में यात्रा का पहला पड़ाव ग्वालियर चंबल क्षेत्र का मुरैना जिला रहा। शनिवार को यहां काफी बारिश और ओलावृष्टि हुई लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और लोग राहुल गांधी को सुनने के लिए खड़े रहे। यहां हुई एक रैली में राहुल गांधी ने एक बार फिर गरीबों और पिछड़ों के मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा। वहीं यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हुए। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि राहुल गांधी सड़कों पर इसलिए चल रहे हैं ताकि आने वाली पीढियां का भविष्य सुरक्षित रह सके। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले तक कमलनाथ के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबरें उड़ रही थी लेकिन आखिरकार ये खबरें गलत साबित हुईं। __ प्रदेश में दोनों मौसम अलग रूप दिखा रहा है मार्च के महीने की शुरुआत में कई जिलों में आंधी बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली है। शनिवार को ग्वालियर, गुना,शिवपुरी, मुरैना, भोपाल और हरदा आदि जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं और ओलावृष्टि हुई। इस दौरान बड़ी मात्रा में फसलों के नुकसान की भी खबर है। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे।

साथियों गर्मी का मौसम आने वाला है और इसके साथ आएगी पानी की समस्या। आज की कड़ी में लाभार्थी रोहित से साक्षात्कार लिया गया है जो जल संरक्षण पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा रसों फसल की कटाई कब करे इस बारे में जानकारी दे रहे हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

दोस्तों, हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।