नमस्कार, आज सोमवार, 15 जनवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिए मध्यप्रदेश की आज की अहम खबरें।
Transcript Unavailable.
कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल जी ने विभिन्न धान उपार्जन केंद्रो का औचक निरीक्षण उपार्जन गतिविधियों का जायजा लिया उन्होंने उपार्जन केंद्र खामी मलारा के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को अतिरिक्त वाहनों एवं हमालों की व्यवस्था कर उपार्जित धान का शीघ्र परिवहन कर व्यवस्थित भंडारण करने के निर्देश दिएl
सिवनी मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग के निर्देशानुसार लोकहित अनुरूप थाना चौकिया की सीमाओं के पुनर निर्धारण के संबंध में शुक्रवार 12 जनवरी को कलेक्ट्रेट चेंबर में बैठक आयोजित हुई बैठक में विधायक शिवानी श्री दिनेश राय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री क्षितिज सिंघल जी पुलिस अधीक्षक श्री आरके सिंह अपर कलेक्टर श्री ,सी एल चनाप एवं अपर कलेक्टर श्री सुश्री सुनीता खंडयात् की उपस्थिति रही कलेक्टर श्री क्षितिज सिंगल जी ने बताया कि लोकहित अनुरूप थानों चौकिया की सीमाओं के पुनर निर्धारण के संबंध में जिले के सभी अनुभागों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों संबंधित थाना प्रभारी की बैठक उपरांत थाना चौकिया की ग्रामों से निकटतम दूरी एवं आवागमन की सुगम उपलब्धता, ग्राम पंचायत की स्वीकृति एवं प्राप्त सुझाव के उपरांत जिला स्तरीय समिति द्वारा थाना चौकिया की सीमाओं के पुनर निर्धारण का निर्णय लिया गया है जिसकी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा विधिवत की जा रही हैl
विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं रोजगार दिवस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन जिला सिवनी अंतर्गत 73 स्व सहायता समूह को मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा सिवनी के माध्यम से 213 लाख का क्रेडिट लीकेज अंतर्गत कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा सीसीएल राशि वितरण की गई इस राशि से समस्त समूह सदस्य विभिन्न स्वरोजगार गतिविधियों के माध्यम से आय अर्जन कर जीवन में प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेंगे
मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिले के 38 स्व सहायता समूह हो को मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक पीएनबी एचडीएफसी बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा सिवनी के माध्यम से 93 लाख का क्रेडिट लीकेज अंतर्गत सीसीएल राशि विधायक शिवानी श्री दिनेश राय जी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के हस्ते, वितरण की गई राशि से समूह की सदस्य महिलाएं विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियां कर आय अर्जन कर, जीवन में प्रगति के पथ पर अग्रसर होगीl
भगवे वस्त्रधारी बाबा मेरे दरवाजे पर आया और कहा बच्चा आपका हाथ दिखाए। मुझे हाथ दिखाने में कोई इच्छा नहीं थी मैने उसे चले जाने को। वह खड़ा ही था कि इतने में एक और सज्जन सफेद वस्त्र धारी जो साधु से लगते थे आकर खडा हो गए तथा भगवे वस्त्र वाले से पूछा क्या तुम अंतर ज्ञानी हो और उसने जेब में से हाथ निकाल कर बंद मुट्ठी दिखाई और पूछा बताओ इसमें क्या है भगवे कपड़े वाले ने कुछ गणना करके कहा इस हाथ में भांग है। उस सज्जन ने हाथ खोलकर दिखाया तो उसमें भभूती थी। तब उस सफेद वस्त्रधरी ने मुझे और भगवाधारी बाबा से कहा तुम दोनों अपने मन की कुछ बातें सोच लो और एक दूसरे से कह दो यह कहकर वह कुछ दूर पर जाकर खड़े हो गया। मैं इन सब चीजों में विश्वास नहीं करता था परंतु इस तमाशे में कुछ मजा आने लगा मैंने भगवे वस्त्र वाले से कहा कि मुझे अपनी पत्नी के स्वास्थ्य की चिंता है तथा भगवे वस्त्रधारी ने मुझ से कहा कि मुझे अपनी लड़की की शादी की चिंता है ।
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा ,रबी फसलों में खरपतवार प्रबंधन की जानकारी दे रहे है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...
आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
मध्य प्रदेश राज्य के सियोनी जिले के जायद खान ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की उनके वार्ड में कचरे की समस्या है जिससे की लोगो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है