आगामी लोकसभा निर्वाचन के मध्य नजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंगल जी के निर्देशन में ईवीएम मशीनों के एफएलसी कार्रवाई पूर्ण हुई लोकसभा निर्वाचन के मध्य नजर जिले के 1406 मतदान के न्द्रो लिए 130 प्रतिशत के अनुसार कुल 1828 सीयू 1828 बीयु तथा 140 प्रतिशत अनुसार 1968 वी वी पेड की एफएलसी पूर्ण कर सभी मशीनों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एवं गोदाम में सुरक्षित रखा गया इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल जी अपर पर कलेक्टर सु श्री सुनीता खंडयात जी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे I
सिवनी कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल पुलिस अधीक्षक श्री आरके एवं सीईओ जिला पंचायत श्री नवजीवन पवार की उपस्थिति में जिले में 58 में से 45 शराब दुकानों को नवीनीकरण एवं लॉटरी के माध्यम से निष्पादन किया गया कलेक्ट्रेट कार्यालय सभा कक्ष में संपन्न हुई संपूर्ण प्रक्रिया में सहायक आबकारी आयुक्त श्री शैलेश जैन सहित समस्त आबकारी विभाग का अमला तथा आवेदको की उपस्थिति रही निष्पादन उपरांत एक अरब 76करोड़ 60लाख 86 हजार 7सौ 60रुपए के राजस्व राशि सुरक्षित की गई सहायक आबकारी आयुक्त श्री जैन ने बताया कि शेष रही 13दुकानो 04समूह दल बुधवारी सागर बरघाट एवं उंगली जिनका आरक्षित मूल्य 52 करोड़ 28 लाख 6हजार 7 सौ 35रुपए की है लिए 27 फरवरी 2024 से 4 मार्च 2024 तक एमपी टेंडर पोर्टल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए हैंl
सिवनी जिला जनसंपर्क कार्यालय सिवनी में सुरक्षित रूप से संधारित विगत दो वर्षों के समाचार पत्र एवं पत्रिका की नीलामी बुधवार 28 फरवरी 2024 को दोपहर 12:00 रखी गई है इच्छुक व्यक्ति निश्चित समय में कार्यालय में उपस्थित होकर नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकता हैl
सिवनी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना सिवनी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र मरझोर परासिया अलोनिया छुआहि सुकवहा ढेकी मरझोर में रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों के विरुद्ध खंड स्तरीय समिति द्वारा वरीयता सूची जारी कर दी गई है जारी वरीयता सूची के विरुद्ध 29 फरवरी तक दवा आपत्ति आमंत्रित किए गए हैं वरीयता सूची का अवलोकन कार्यालय महिला एवं बाल विकास परियोजना शिवनी के साथ-साथ संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय में किया जा सकता हैl
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.