Transcript Unavailable.
मध्यप्रदेश राज्य के सिवनी जिले के दक्षिण वन मंडल की टीम ने बड़ी मात्रा में सागौन सहित सात अंतर्राज्यीय तस्करों को रंगे हाथ बरघाट रेंज के आमागढ़ पखारा सर्किल में पकड़ा है। वन अमले को मौके पर एक ट्रक, दो कार सहित ट्रक में 10 घन मीटर सागौन की लकड़ी मिली है जिसकी अनुमानित कीमत 5 से 6 लाख रुपए बताई जा रही है। दक्षिण सामान्य वन मंडल और पेंच नेशनल पार्क के वन अमले को लगातार जंगल में अवैध कटाई की सूचना मिल रही थी लेकिन शातिर लकड़ी तस्कर उनकी पकड़ में नहीं आ पा रहे थे। ऐसे में इस बार वन अमले ने दक्षिण वन मंडल और पेंच पार्क के अमले की संयुक्त टीम बनाकर घेराबंदी कर रंगे हाथ जंगल में आरी से कटाई करते हुए पकड़ा है। वन विभाग के एसडीओ योगेश पटेल ने बताया कि इस कार्य में और भी तस्कर शामिल है जिसकी पतासाजी की जा रही है
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी पहली ही केबिनेट बैठक लेकर बड़े निर्णय लिए जिसमे एक निर्णय अवैध मांस-मछली क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध का अभियान भी बड़ा निर्णय है। खुले में बिक रहे मांस और मछली को लेकर मुख्यमंत्री ने आदेश दिए जिसके बाद छपारा नगर परिषद व खाद्य अधिकारी महेंद्र परते के नेतृत्व में टीम ने खुले में बिक्री कर रहे व्यापारियों पर चालानी कार्यवाही की गई । नगर परिषद ने चिकन मटन की दुकानो पर चालानी कार्यवाही की साथ ही शासन के नियमानुसार व्यवसाय करने की समझाइश दी.. मछली मटन और चिकन दुकानों का नगर परिषद छपारा के निरिक्षण दल और खाद्य विभाग अधिकारी के द्वारा दुकानों का औचक निरिक्षण किया गया और खुले मे बिक रहे मांस मछली की दुकानों मे चलानी कर्रवाई की गई, जिसमे चार दुकानों पर 1400रु का चालान किया गया. उपस्थित दल मे महेंद्र परते खाद्य अधिकारी, छपारा नगर परिषद कर्मचारी हरिनन्दन सिंह सिसोदिया, दीपक पाठक और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.
Transcript Unavailable.
मध्यप्रदेश राज्य के सिवनी जिले के मनीष ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की सिवनी शासन के निर्देश अनुसार प्रति मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित होने वाली , जिला स्तरीय जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री चनाप एवं संयुक्त कलेक्टर प्रियंका वर्मा द्वारा जनसुनवाई में आए आवेदकों की समस्याओं को सुना गया इस दौरान सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही आयोजित हुई जनसुनवाई में आज ग्राम सरसडोल निवासी शंभू लाल मालवीय द्वारा कपिलधारा योजना अंतर्गत कूप निर्माण कराने विषयक महामाया वार्ड सिवनी निवासी, विवेक भलावी द्वारा अनुकंपा नियुक्ति दिलाए जाने विषय ग्राम खुर्सिपार् निवासी विनोद गेडाम् द्वारा भूमि का पट्टा दिलाये जानी विषयक ग्राम भालीवाडा कुरई निवासी शांतिबाई द्वारा, वृद्धा पेंशन दिलानी विषयक ग्राम टेटमा बरघाट निवासी रमेश चंद्र पटेल द्वारा खेत सड़क मार्ग का निर्माण कराई जाने विषयक, ग्राम करी रात निवासी महेश जवारे द्वारा गरीबी रेखा कार्ड बनाए जाने विषयक ग्राम माहौल पानी निवासी फूल कुमारी मसराम द्वारा संबल कार्ड का लाभ दिलाए जाने विषयक आदर्श हाउसिंग सोसायटी निवासी द्वारा कॉलोनी में नाली निर्माण करने विषयक ग्राम टेढ़ी निवासी सीमा साहू द्वारा स्वयं परिवार समग्र आईडी बनवाने विषय कल 51 आवेदन प्राप्त हुए जिनके शीघ्र निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
