Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सिवनी जिले की केवलारी नगर परिषद की कामकाजी बैठक के दौरान भाजपा की नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सिंह बघेल के पति देवी सिंह बघेल और नगर परिषद केवलारी में पदस्थ उपयंत्री शिवा मेहरा के बीच विवाद हो गया..पार्षदों के सामने 28 दिसंबर को हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और मामला पुलिस थाना केवलारी पहुंच चुका है...वहीं उपयंत्री शिवा मेहरा ने अध्यक्ष पति पर मारने की कोशिश करने और अभद्रता का गंभीर आरोप लगाया है... अध्यक्ष पति पर अनाधिकृत रूप से दखलअंदाजी करने का भी आरोप लगा है...वहीं इस पूरे मामले में केवलारी नगर क्यूपरिषद उपाध्यक्ष सहित लगभग एक दर्जन पार्षद और सीएमओ भी उपयंत्री के साथ खड़े नजर आए और अध्यक्ष पति पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं..

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नए साल के जश्न को लेकर पर्यटको में टाइगर सफारी का खुमार देखने को मिल रहा है। दरअसल नए साल के जश्न को अभी तीन दिन शेष है। लेकिन सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व के कोर एरिये के सभी एंट्री टिकट पूरी तरह फुल हो गए है। पेंच टाइगर रिजर्व में नए साल का जश्न ममाने आने वाले पर्यटको ने टिकटों की एडवांस बुकिंग करा ली है। नए साल का पूरा वीकेंड फुल हो चुका है। पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया। पेंच टाइगर रिजर्व के कोर एरिये में प्रतिदिन 99 वाहन सफारी के लिए प्रवेश करते हैं। सभी वाहनो के टिकट बुक हो चुके है। केवल पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र के ही टिकट बांकी बचे हुए है। पर्यटक वहां सफारी का आनंद उठा सकते है। साथ ही पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर ने पर्यटको से ऐसे बिचोलिये एजेंटो से भी सावधान रहने की अपील की है। जो बुकिंग फुल होने के बाद भी टाइगर रिजर्व में एंट्री टिकट दिलाने का वादा कर रहे हो। अन्यथा उनके साथ किसी तरह का फ्रॉड हो सकता है

सिवनी:प्रदेश शासन के निर्देशानुसार नियम विरुद्ध संचालित यात्री वाहनों पर कार्यवाही करने के निर्देशों के परिपालन में परिवहन विभाग सिवनी द्वारा 29 दिसम्बर को संचालित समस्त यात्री वाहनों का बीमा, पंजीयन, परमिट, फिटनेस, वाहन चालक का लायसेंस, गणवेश, किराया सूची, चालक के द्वारा किसी भी प्रकार के नशे में वाहन चालन किए जाने जैसी अन्य बिन्दुओं की सघन जांच की गई। जांच के दौरान कुल 34 वहानों पर कार्यवाही कर 58300/- रू अर्थदंड वसूल किया गया। साथ ही लखनादौन से घंसौर मार्ग में बिना परमिट के संचालित यात्री बस क्रमांक MP- 22 ZB- 5242 को जप्त किया गया।