सिवनी उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास सिवनी द्वारा बताया गया कि, कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल के निर्देश अनुसार जिले में रेंक पॉइंट का, शुभारंभ होने से जिले को उर्वरकों की उपलब्धता सुगमता से हो रही है जिले में यूरिया 42199 मेट्रिक टन डीएपी 9940 मेट्रिक टन एनपीके 6703 मेट्रिक टन, सिंगल सुपर फास्फेट का वितरण किया जा चुका है वर्तमान समय में जिले में यूरिया 7334 मेट्रिक टन डीएपी 3434 मेट्रिक टन एनपी 1879 मेट्रिक टन, एवं सिंगल सुपर फास्फेट 4826 मेट्रिक टन का पर्याप्त भंडारण है उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा किसानों से संतुलित मात्रा में उर्वरकों का उपयोग करने की अपील की गई हैl
सिवनी केंद्र एवं प्रदेश शासन द्वारा शत प्रतिशत लक्षण लाभार्थियों को विभिन्न हितग्राही मूलक योजना से लाभान्वित करने के उद्देश्य से संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा संपूर्ण जिले में ग्राम पंचायत द्वारा शिविरों का आयोजन कर योजनाओं के लाभ से छूट पात्र हितग्राहियों को पात्रता अनुसार योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है
जिले वासियों से अनुरोध है कि अभाव पर ध्यान ना दे एवं अनावश्यक रूप से परेशान ना हो जिले में पेट्रोल डीजल की आपूर्ति सुचारू एवं सम रूप से जारी रहेगी श्री , क्षितिज सिंगल कलेक्टर सिवनी
प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार, नियम विरुद्ध, संचालित यात्री वाहनों पर करवाई करने कि निर्देशों के परि पालन में परिवहन विभाग सिवनी द्वारा 29 डिसेंबर को संचालित समस्त यात्री वाहनों का बीमा पंजीयन परमिट फिटनेस वाहनों चालक का , लाइसेंस किराया सूची चालक के द्वारा किसी भी प्रकार के नशे मैं वाहन चलाने किये जाने जैसी अन्य बिन्दुओं कि संघन जाँच कि गई जाँच के दौरान कुल 34 वाहनों पर करवाई कर 58300 का जुर्माना वसूल किया गया साथ ही लखनादोंन से घन्सोर मार्ग में बिना परमिट के संचालित यात्री बस क्रमांक MP 22 zb 52 42 को जप्त किया गया
केंद्र एवं प्रदेश शासन द्वारा सत प्रतिशत लक्षित लाभार्थियों को विभिन्न हितग्राही मूलक योजनओ से , लाभान्वित करने के उद्देश्य से संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा संपूर्ण जिले में ग्राम पंचायतवार शिविरो का आयोजन कर योजनाओं के लाभ से छुटे पात्र , हितग्राहियों को पात्रता अनुसार योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है
Transcript Unavailable.
सिवनी केंद्र एवं प्रदेश शासन द्वारा शत प्रतिशत लाभार्थियों को विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा संपूर्ण जिले में ग्राम पंचायत वार शिविरों का आयोजन कर योजनाओं के लाभ से छूट पात्र हितग्राहियों को पात्रता अनुसार योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है तथा शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है शनिवार 30 दिसंबर 2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा बरघाट विकासखंड की ग्राम पंचायत, खुट एवं बोरी कला छपारा विकासखंड की ग्राम पंचायत भीमगढ़ धनोरा विकासखंड की ग्राम पंचायत बागी एवं बराग़ोर घंसौर विकासखंड की ग्राम पंचायत सालेपानी रैयत, एवं रूमदोन केवलारी, की ग्राम पंचायत मलारी एवं खामी कुरई विकासखंड की ग्राम पंचायत आमगांव एवं कलबोडी, लखनादौन की ग्राम पंचायत सर सिरमंगनी एवं भरगा तथा सिवनी विकासखंड की ग्राम पंचायत भोमा डूंगरिया एवं चीज बंद पहुंची
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
