सिवनी कलेक्टर श्री, क्षीतिज सिंघल ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के मध्यम से जल जीवन मिशन से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की उन्होंने स्कूल एव आंगनबड़ी केंद्रों में योजनाओं के कनेक्शन के राजस्व अधिकारियों के भौतिक निरीक्षण में पाई गई समस्याओं की संबंध पर चर्चा कर लोग स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को समस्या वाली संस्थाओं में तकाल मरमत करते हुऎ सभी स्कूल एव आंगनबड़ी केंद्रों में सूनिश्चित करने की निर्देश दिये उन्होंने ऐसा सभी अनुबंधकर्ता जो समय सीमा में मर्ममत कर नहीं करेेंगे उनकी परफारमेंस गारंटी को जप्त करने के निर्देश दिये हैं कलेक्टर श्री क्षीतिज सिंघलजी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी सभी आंगनबड़ी केंद्रो एव स्कूलों में विद्युत कनेक्शन करने की निर्देश दिये उन्होंने अनु भाग वार अधिकारियों से भी चर्चा कर प्रगतिरत एकल एव समूहिक नलजल योजना की क्रियांवायन की विसत्रित समीक्षा की उन्होंने कार्यों की प्रगति में गति लाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारी एव अनुबंधकर्ता को दिए l