मानसी नगर पंचायत के पम्प के संचालन को मानदेय नहीं मिलने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
आज पंचायत प्रतिनिधि की आवाज सदन उठने से पंचायत प्रतिनिधि झूमे वार्ड सदस्यों की आवाज आज सदन में उठाई गई सभाएं तीन होती है लोकसभा विधानसभा और ग्राम सभा जब ऊपरी सदन वाले सभी सदस्य जितना भी सब कुछ सरकार से लेते हैं वह सभी सुख सुविधा पंचायत प्रतिनिधियों को होना चाहिए अगर इस विधानसभा के सत्र में माननीय सदस्य जो पंचायत प्रतिनिधियों के लिए आवाज उठा रहे हैं इनका हम सभी पंचायत प्रतिनिधि समर्थन करते हैं यह जानकारी वार्ड संघ के जिला मीडिया प्रभारी आशुतोष सिंह ने दिया
खगड़िया जिला के चौथम प्रखंड स्थित लालपुर गांव में दीपावली के अवसर पर मेला का आयोजन होगा जहां मेल को आकर्षक बनाने के लिए वही मिला के प्रांगण में कुश्ती के साथ-साथ माता की जागरण का भी आयोजन किया जाएगा मेला कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि मेला में कुश्ती का प्रोग्राम रखा गया है जिसमें यहां के लोगों को भी कुछ कुश्ती देख कर शरीर के एक्सरसाइज करने से पहलवानों के मजबूत वजू और द्रव पेज से सीखने को मिलेगा
खगड़िया में एसडीओ सहित कई वरीय पदाधिकारी को मिला अतिरिक्त जिम् खगड़िया। खगड़िया जिलाधिकारी अमित पाण्डेय ने खगड़िया के वरीय पदाधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया है। खगड़िया एसडीओ अमित अनुराग को जहाँ अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण का अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है वहीं स्वाति कुमारी भुमि उप समहर्ता को जिला राजस्व शाखा एवं जिला अभिलेखागार का जिम्मेदारी दी है, जबकि जिला वरीय उप समहर्ता विजय कुमार को जिला आपदा प्रबंधन शाखा खगड़िया, सामाजिक निदेशक सह दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग पदाधिकारी राजीव कुमार को जिला जन सम्पर्क कार्यलय खगड़िया एवं जिला नियंत्रण कक्ष खगड़िया का प्रभार दिया गया है। वहीं जिला भुअर्जन पदाधिकारी तेज नारायण राज को जिला सामान्य शाखा खगड़िया एवं जिला शस्त्र शाखा खगड़िया एवं विमल कुमार जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को जिला परिवहन कार्यालय खगड़िया का प्रभार दिया गया है। डीएम ने अपने कार्यलय पत्रांक-1159 के आलोक में अतिरिक्त प्रभार पदाधिकारी के अवकाश के स्थिति में मुख्यालय से बाहर रहने को लेकर जारी की है।
चौथम बीआरसी भवन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ सभी शिक्षकों की बैठकp हुई जिसमें बताया गया कि सभी प्राथमिक विद्यालय में पठन अभियान पड़ता बिहार बढ़ता बिहार के संबंध में राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना का पत्रांक 6532 आज बीआरसी भवन में बैठक कर सभी शिक्षक को जानकारी दिया गया
चिकित्सा प्रभारी के निर्देश पर गोगरी रेफरल अस्पताल मे ए एन एम की सप्ताहिक बैठक का किया गया आयोजित दिये अवसीयक निर्देश।
गोगरी पुलिस ने अबैध खनन मामले मे मिट्टी से भरा ट्रेक्टर को पुलिस ने किया जप्त ।
गोगरी थाना छेत्र के के डी एस कॉलेज मे दूटी के दौरान इस्माइकर ने गार्ड को मारपीट कर किया जख्मी ।
जमालपुर गोगरी के किसन अब अपने खेतों मे कड्डू कि सब्जी कि खेती करने जारहे है समय पर खाद भी देरहे अच्छी उपज करने को लेकर ।
गोगरी मे गोभी कि खेती अच्छी होती है शही समय पर गोभी कि खेती मे खाद डालने से अच्छी उपज होती है।