खगड़िया जिला के मानसी में रास्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकक्ट का किसानों ने किया भव सुवागत. वही किसानों ने अपनी कई समस्या को किसान नेता को अवगत कराया. वही हजारों कि संख्या में किसानो अपने प्रिये नेता कि बात सुने.

गोगरी प्रखंड के भगवान इंटर विधालय के मैदान में हेली पेड के समीप अधिकारी यों से लेकर जदयू एव राजद के कार्य कर्ताओं ने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार एव उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव को किया गया सुवागत.

गोगरी अनुमंडल अस्पताल का आज रविवार को मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्धघाटन मुके पर उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव भी रहे उपस्थित.वही जनता से लेकर जनप्रतिनिधि यों कि लगी रही भीड़.

गोगरी जमालपुर में राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष इकरामूल हक ने तालीम जी को राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला मिडिया प्रभारी बनाया. जिसको लेकर राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्य कर्ताओं ने दिया बधाई. वही मोके पर दिलखुश आलम सचिव. कोषा अध्यक्ष मुस्तकीम साह के इलावे दर्जनों राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के लोग उपस्थित थे.

गोगरी अनुमंडलय अस्पताल का उद्धघाटन को लेकर ड्रॉ अभिषेक आनंद को दी गई प्रभारी कि जिम्मेदारी.

गोगरी प्रखंड के अनुमंडलीय अस्पताल का 21 जनवरी को मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के दुवारा उद्धघाटन करने को लेकर भगवान इंटर मैदान गोगरी में हेली पेड को तैयारी करते मजदूर.

गोगरी प्रखंड के अनुमंडलय अस्पताल का 21जनवरी 2024 को मुख्य मंत्री नीतीश कुमार उद्धघाटन करने को लेकर मंगलवार से जिला अधकारी एव पुलिस पदाधिकारी अनुमडलय अस्पताल का निरीक्षण करने में जुट गए हैं. साथ ही सारे पदाधिकारी को भी लगातार निर्देश दिए जारहे हैं ताकि किसी प्रकार कि कोई कमी ना हो सुवागत में सुवास्थ पदाधिकारी भी निगरामनी करहे हैं.

गोगरी प्रखंड के लक्ष्मी नगर में 21 जनवरी को अनुमडलय अस्पताल का उद्धघाटन मुख्य मंत्री करने को लेकर वेबसाइट प्रकोष्ठ एव उद्योग प्रकोष्ठ के कार्य कर्णी सदस्यों ने बैठक का किया आयोजन वही मुख्य मंत्री कि कार्यक्रम को लेकर कि गाई चर्चा.

गोगरी प्रखंड के पंसारी बालिका इंटर विधालय जमालपुर गोगरी में जन संवाद कार्य कर्म का किया गया आयोजन. मोके पर ए डी एम रासिद आलम का छात्राओं ने किया सुवागत. वही मोके पर गोगरी बीडीओ राजा राम पंडित रहें उपस्थित.

गोगरी प्रखंड के बौरना पंचायत के मध्य विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन.